अमृत 2.0 योजना के तहत 2118 करोड़ रूपए की कार्य योजना तैयार

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 15, 2023

इंदौर नगर निगम में अटल मिशन फॅार रिज्यूविनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफारमेशन (अमृत 2.0) योजना के तहत वाटर सप्लाय, सिवरेज वर्क और वाटर बॉडी कन्जरवेशन के लिए 2118 करोड़ रूपए से अधिक की डीपीआर तैयार की गयी है। इस डीपीआर का अनुमोदन जिला स्तरीय समीक्षा और निगरानी समिति की बैठक में किया गया। यह डीपीआर अब राज्य स्तरीय तकनीकी समिति को भेजी जाएगी।

बैठक में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, विधायक रमेश मेंदोला तथा आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, महापौर परिषद के सदस्य अभिषेक शर्मा सहित अन्य जन प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत तैयार की गयी डीपीआर की जानकारी कन्सल्टेंट मेसर्स डीआरए के प्रतिनिधि रितेश रंगारी द्वारा प्रस्तुत की गयी।

Also Read : शिवराज सरकार के सभी मंत्री विकास यात्रा छोड़कर पहुंचेंगे भोपाल, 19 फरवरी को सुबह 9 से रात 9 तक रहने के निर्देश

बैठक में बताया गया कि इंदौर नगर निगम में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत वाटर सप्लाय के लिए 1668.37 करोड़, वाटर बॉडी कन्जरवेशन के लिए 26.4 करोड़ तथा सिवरेज वर्क के लिए 423.34 करोड़ रूपए की कार्य योजना तैयार की गयी है। बैठक में जन प्रतिनिधियों ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।