Indore News : आयुक्त द्वारा आर.ई.-2 सड़क निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 19, 2021

इन्दौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा सिटी बस ऑफिस पर आर.ई.-2 रोड़ निर्माण के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में निर्देश दिये गये कि, जिन बस्तियों का सर्वे पुरा हो गया है उनके दावे आपत्ति के अंतिम निराकरण की कार्यवाही शीघ्र करें तथा सनावदिया स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के आवश्यक आवासीय ब्लाक का निर्माण कार्य जो भी शेष है वह निर्माण कार्य 01 माह में पूर्ण करें ताकि हितग्राहियों को सनावदिया स्थित प्रधानंमत्री आवास योजना अन्तर्गत निर्मित भवन में शिफ्ट करने का कार्य किया जा सके, जिसके अतर्गत लगभग 700 हितग्राही को शिफ्ट किया जाना है, जिसकी कार्यवाही शीघ्र कर निराकरण किया जावें।

जिन खुली भूमिध्निजी भूमि का चिन्हांकन हो चुका है उन्हे टी.डी.आर. सर्टिफिकेट जारी करने हेतु नियमानुसार कायर्वाही करने के निर्देश सिटी प्लानर, श्री विष्णु खरे एवं भवन अधिकारी को दिये गये। आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि, सड़क के दोनों ओर 500 मीटर में बेटरमेन्टर टेक्स लागू होना है जिसके अन्तर्गत 45 मीटर तक 5 प्रतिशत बेटरमेन्टर टेक्स, 90 मीटर तक 3 प्रतिशत तथा शेष बचे 365 मीटर तक 2 प्रतिशत टेक्स कलेक्टर गाईड लाईन अनुसार लागू करने के संबंध में शासन का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है तदनुसार संबंधित को नोटिस जारी करने तथा आगामी कार्यवाही हेतु अपर आयुक्त राजस्व को निर्देशित किया गया, साथ ही सड़क निर्माण में बाधक अन्य अतिक्रमण हेतु भी नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा उक्त कार्यवाही 10 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये गये। बैठक में अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, सुश्री भव्या मित्तल, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, सिटी इंजिनियर श्री अशोक राठौर, सहायक राजस्व अधिकारी, झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थें।