डीएवीवी में शुरू हुआ 72 नान सीईटी कोर्स में रजिस्ट्रेशन, इस दिन से शुरू होगी काउंसिलिंग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 4, 2021
indore news

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दो दर्जन से ज्यादा विभागों से संचालित कोर्स में प्रवेश को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दे, सर्टीफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, यूजी और पीजी सहित 72 से ज्यादा कोर्स में अब छात्र अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। ये पहली बार हुआ है जब नान सीईटी की प्रक्रिया में सर्टीफिकेट और डिप्लोमा कोर्स को जोड़ा है।

जानकारी के अनुसार, इस में आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी गई है। अधिकारीयों के अनुसार, प्रवेश प्रक्रिया, काउंसिलिंग और फीस जमा सहित अन्य शेड्यूल जारी कर दिया है। इसकी सारी जानकारी विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

डीएवीवी में शुरू हुआ 72 नान सीईटी कोर्स में रजिस्ट्रेशन, इस दिन से शुरू होगी काउंसिलिंग

बता दे, लाइफ लाग लर्निंग, आइईटी, आइएमएस, बायोकेमेस्ट्री, बायोकेमिकल, बायोटेक्नॉलॉजी, केमिकल साइंस, कामर्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स सहित 27 विभागों के कोर्स में नान सीईटी में प्रवेश दिया जाएगा। 72 कोर्स की 3451 सीटों के लिए एमपी आनलाइन के जरिए विद्यार्थियों से आवेदन बुलवाए है। अधिकांश यूजी कोर्स विभागों ने रखे हैं।

साथ ही एमपीएड, बीपीएड, बीएड, एमएड को छोडकर बाकी सारी कोर्स में मेरिट आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। वहीं सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 750 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा है। जबकि एसटी-एससी के छात्र-छात्राओं को 400 रुपए में प्रवेश शुल्क जमा करना है। 31 जुलाई तक आवेदन करना है।