सेंट जॉर्ज हाई स्कूल में राखी उत्सव मनाया गया

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 6, 2023

इंदौर – दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता भाई-बहन का होता है, भाई-बहन होने का मतलब है हर अच्छे-बुरे समय में एक-दूसरे के साथ रहना, यह रिश्ता बहुत अच्छा है यह बंधन एक आशीर्वाद है,सेंट जॉर्ज हाई स्कूल में राखी उत्सव मनाया गया ! बच्चों को राखी के महत्व के बारे में बताया गया, जिससे वह हर त्यौहार के बारे में जाने ! राखी उत्सव पारंपरिक तरीके से मनाया गया छोटी लड़कियाँ राखी, नारियल और मिठाई लेकर आई और लड़के उनके लिए छोटे उपहार लेकर आये, सभी विद्यार्थी पारंपरिक पोषाक में आये! राखी उत्सव का यह नजारा देखते ही बन रहा था!