MP

इंदौर में वैचारिक मंथन का आयोजन, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा होंगे मुख्य वक्ता

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 28, 2023

संस्कृति संवर्धन न्यास के नेतृत्व में समाज पुनः जागरण के बिंदु एवं उसकी कार्य विधि को लेकर वैचारिक मंथन का आयोजन किया जा रहा है संस्कृति संवर्द्धन न्यास का यह तृतीय आयोजन होने जा रहा है संस्कृति संवर्धन न्यास के अध्यक्ष अशोक बड़जात्या ने बताया कि हम सब अपने-अपने स्तर पर समाज के पुनः निर्माण में लगे हैं एवं सफलता के साथ कुछ सकारात्मक परिणाम भी आने लगे हैं सामूहिक प्रयासों से ही हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।

व्याख्यान के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद सदस्य लेखक राकेश सिन्हा जी रहने वाले हैं

इंदौर में वैचारिक मंथन का आयोजन, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा होंगे मुख्य वक्ता

कार्यक्रम 30 सितंबर शनिवार शाम 6:00 बजे लाभ मंडपम सभागृह , अभय प्रशाल के पास रेसकोर्स रोड इंदौर में होने वाला है। कार्यक्रम में विभिन्न समाज के सामाजिक प्रमुख ,वकील, इंजीनियर, डॉक्टर समाज के विभिन्न प्रबुद्ध जन को आमंत्रित किया जा रहा है।