लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 14, 2022

इंदौर : लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार वर्ष 2021 के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये है। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन/प्रस्ताव 20 जनवरी से 4 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन जमा किये जा सकेंगे।

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार की वेबसाईट http://darpg.gov.in में प्रस्ताव/ नामांकन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं सबमिशन किया जाना है।

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और जिला कलेक्टर्स को कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर विभाग/जिले की ओर से निर्धारित समय-सीमा में डीएआरपीजी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन जमा कर सकेंगे।