अध्यक्ष चावड़ा ने बताया फ्लेटों को आवासीय मेले के रूप में बेचने का लिया गया संकल्प

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 20, 2023

प्राधिकरण कार्यालय परिसर में आज योजना क्रमांक 155 के आवासीय प्रकोष्ठ के हितग्राहियों को आरक्षण पत्र वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष भाजपा गौरव रणदिवे सहित, इन्दौर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी, भू-अर्जन अधिकारी सुदीप कुमार मीणा उपस्थित थे, अतिथियों ने हितग्राहियों को आरक्षण पत्र वितरित किये।

अध्यक्ष चावड़ा ने बताया फ्लेटों को आवासीय मेले के रूप में बेचने का लिया गया संकल्प

अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि योजना क्रमांक 155 में 848 आवासीय प्रकोष्ठ व्ययन हेतु उपलब्ध थे। इन फ्लेटों को आवासीय मेले के रूप में बेचने का संकल्प लिया गया। प्रथम माह में 2-आर.के., 1-बी.एच.के. एवं 2-बी.एच.के. प्रकोष्ठों हेतु 178 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से लाॅटरी खुलने पर 138 हितग्राहियों को अपने-अपने आवास का आरक्षण प्राप्त किया। चावड़ा ने बताया कि शेष रहें प्रकोष्ठों हेतु 6 माह तक प्रत्येक माह में प्राप्त होेने वाले आवेदनों हेतु लाॅटरी खोली जावेगी। चावड़ा ने कहाॅ कि यह लाॅटरी की प्रक्रिया से पूरी योजना के सम्पूर्ण आवंटन हो सकेगा। अगले माह की 17 तारीख को प्राप्त आवेदन की लाॅटरी पुनः खोली जाकर आरक्षण पत्र प्रदान किया जावेगा।

अध्यक्ष चावड़ा ने बताया फ्लेटों को आवासीय मेले के रूप में बेचने का लिया गया संकल्प

Also Read : मात्र 10499 रुपये में खरीदें फीचर्स से भरपूर Realme का ये शानदार फोन, 64MP कैमरा और 33 चार्जिंग के साथ मिलेगा ये सबसे किफायती फ़ोन

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार उपलब्ध कराये जा रहे कम मूल्य के फ्लेट्स को आरक्षित कर आई.डी.ए. ने बहुत अच्छा कार्य किया है। इस कारण से उन्होने अध्यक्ष चावड़ा को बधाई भी प्रेषित की। आपने व्यक्तिगत एवं वहाॅ उपस्थित दम्पत्तियों को भी आरक्षण पत्र बांटे। गौरव रणदीवे ने कहाॅ कि जिनको आरक्षण पत्र प्राप्त हुआ है, उनकेे चेहरे की खुशी यह बयां कर रही है कि उनकें जीवन में बहुत बड़ी खुशी आई है। इसका कारण इन्दौर विकास प्राधिकरण बना है। आपने सभी हितग्राही को भी बधाई प्रेषित की।