प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले प्रवासियों के स्वागत के लिए तैयारी जोरो पर, कार्यक्रम के लिए लगाए एयर बैलून

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 18, 2022

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। शहर सौंदर्यकरण, रंग रोगन, दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग, फुटपाथ मरम्मत, डिवाइडर बनाना, ग्रीनरी करना, साफ सफाई, पौधों की धुलाई, डेकोरेटिव लाइट लगाना ऐतिहासिक स्थलों के आसपास की सुचारू व्यवस्था करना आदि के कार्य युद्ध स्तर पर निगम द्वारा किए जा रहे हैं।

Also Read : देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा हालात छुपाने की कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण- विधायक संजय शुक्ला

महापौर एवं आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम से संबंधित एवं शहर में किए जा रहे विकास कार्य तथा प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए विभिन्न प्रकार से तथा संसाधनों से ब्रांडिंग करने के निर्देश भी दिए गए इसी क्रम में आज निगम द्वारा कार्यक्रम स्थल बीसीसी के पास तथा रीगल चौराहे पर प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए दो एयर बैलून लगाए गए हैं।