11 अप्रैल को भक्ति भाव में डूबेगा शहर, श्री राम भक्त हनुमान मंदिर की भव्य प्रभात फेरी का होगा आयोजन

इंदौर के श्री राम भक्त हनुमान मंदिर, सुभाष चौक में 11 अप्रैल को हनुमानजी के जन्मोत्सव पर भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। यह फेरी प्रातः 06 बजे शुरू होगी और शहर के प्रमुख मंदिरों से होती हुई श्री राम भक्त हनुमान मंदिर लौटेगी, जहां समापन पर भव्य आरती और प्रसादी वितरण होगा।

Srashti Bisen
Published:

Indore News : इंदौर शहर के अति प्राचीन और आस्था के प्रमुख केंद्र, श्री राम भक्त हनुमान मंदिर, सुभाष चौक में 11 अप्रैल को एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रभात फेरी श्री राम भक्त हनुमानजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जाएगी।

11 अप्रैल, शुक्रवार को प्रातः 06 बजे मंदिर परिसर से शुरू होने वाली इस प्रभात फेरी में भजन मंडली, ढोल, महांकाल टोली, ध्वज और पताकाओं के साथ कई प्रकार की झांकियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगी। साथ ही राम नाम के कीर्तन के साथ यह प्रभात फेरी शहर के विभिन्न प्रमुख मंदिरों जैसे वनखंडी हनुमान मंदिर, गोपाल मंदिर, पीपली बाजार, बर्तन बाजार, बजाज खाना चौक, साँठा बाजार और सीतलमाता बाजार से होकर वापस श्री राम भक्त हनुमान मंदिर पहुंचेगी। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा प्रभात फेरी का स्वागत किया जाएगा।

कार्यक्रम के समापन पर भव्य आरती का होगा आयोजन

कार्यक्रम के समापन पर भव्य आरती का आयोजन होगा और प्रसादी का वितरण किया जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी, जीतू गुरुजी ने इंदौर के सभी धर्मप्रेमी नागरिकों को इस भव्य आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है। साथ ही, इस यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शहर के विभिन्न भक्तों ने जिम्मेदारी ली है, जिनमें शुभम सोनी, सन्देश लड्ढा, रोचक जैन, आर्यन सोनी, गिरिराज नीमा, राघव माहेश्वरी और अन्य भक्त शामिल हैं।