Indore News : बाइक चुराने वाले 3 को पुलिस थाना कनाड़िया ने पकड़ा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 13, 2021

इंदौर (Indore News) : पुलिस थाना कनाडिया पर दिनांक 11.9.21 को फरियादी राहुल पिता प्रकाश बड़गुर्जर निवासी भूरी टेकरी इंदौर द्वारा मानवता नगर गेट से अपनी मोटर साईकल एच. एफ डिलक्स की चोरी की रिपोर्ट की थी। जिस पर थाना कनाड़िया पर अपराध क्र. 544/21 धारा 379 IPC का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी हेतु निर्देश दिए गए हैं जिस पर पुलिस द्वारा आरोपियों के संबंध में पतारसी की जा रही थी, इसी दौरान थाना कनाडिया की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी 1. मुकेश पिता मोहन बोरसे 25 वर्ष 2. आशीष पिता मेहरबान राजपूत 21 वर्ष 3. सचिन पिता कैलाश कश्यप 24 वर्ष निवासीगण इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से चोरी गयी मोटर साईकल नं MP09/XD/9732 एच. एफ डिलक्स जप्त की गई है।

आरोपियों से अन्य वारदातों एवं वाहनों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कनाड़िया के मार्गदर्शन में प्र.आर आनंद, आर. जगजीत, आर. मोनू रघुवंशी, आर. अमित भदौरिया, आर. दिमानसिंह का विशेष योगदान रहा।