लुटेरों की तलाश में पुलिस की छापेमारी, छानबीन में केस समेत बरामद हुई कार

इंदौर के चोइथराम मंडी में सुबह 5 बजे बदमाशों ने व्यापारी पर हमला कर दिया। बदमाशों ने चाकू और धारदार हथियारों से व्यापारी पर हमला कर रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की। वहीं पुलिस ने बदमाशों की तलाश में छापेमारी करना शुरू कर दी जिसमें बाग, टांडा और धार शामिल हैं। पुलिस को लूटकांड के आरोपी तो नहीं मिले लेकिन शहर में हुई एक डकैती केस में उपयोग हुआ एक वाहन जरूर मिला है।

एसपी महेशचंद जैन के मुताबिक कमीशन एजेंट मुकाती के साथ हुई घटना में पारदी और आदिवासी गिरोह हो सकता है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए राजेंद्र नगर, एरोड्रम और द्वारकापुरी थानों की टीमों को शहर के आसपास संभावित जगहों पर भेज कर छापा मार की गई। लेकिन मंडी लुट के आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है।