Indore News : अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में , कुल 27 ग्राम जप्त

इंदौर(Indore News): पुलिस आयुक्त इंदौर नगर हरिनारायणचारी मिश्र (Harinarayanchari Mishra) व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थ पर नकेल कसने एवं उसमें लिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया(Manish Kapuriya) एवं पुलिस आयुक्त जोन 4 इंदौर राजेश कुमार सिंह(Rajesh Kumar Singh) द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -4 प्रशांत चौबे को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आवश्यक कार्यवाही हेतु सहायक पुलिस आयुक्त बी.पी.एस. परिहार अनुभाग अन्नपूर्णा ने थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी को निर्देशित किया गया था ।

Must Read : Sara Ali Khan और Vicky Kaushal ने Indore के लोगो का किया शुक्रिया अदा, कहीं ये खास बात

चंदन नगर पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति चंदन नगर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर सप्लाय कर रहा है सूचना पर विश्वास कर चंदन नगर पुलिस द्वारा एक गुमनाम व्यक्ति को माध्यम बनाकर ड्रग माफिया को विश्वास में लेकर संपर्क करवाया और फोन लगाकर अवैध ब्राउन शुगर मंगवाई जिसकी डिलेवरी करने से पहले चंदन नगर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम इम्तियाज खान पिता वसीम खान निवासी मेंहदीपुर मोहल्ला डग झालावाड़ राजस्थान का होना बताया

Indore News : अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में , कुल 27 ग्राम जप्त

Must Read : शादी के बाद सूरज नांबियार संग रोमांटिक हुई Mouni Roy, सामने आई Unseen तस्वीरें

जिसकी विधिवत तलासी लेते आरोपी के कब्जे से अवैध रुप से 27 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपये जप्त की गई । उक्त पर से आरोपी के विरुद्ध थाना चंदन नगर में अपराध धारा स्वापक औषधी और मनप्रभाव पदार्थ की धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है जिससे ब्राउन शुगर के अन्य सौदागरो के संबध मे विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है । उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी, उनि लोकेंद्र खड़ेल, सउनि दीपेश गोराना, प्रआर पंकज सांवरिया, प्रआर कमलेश चावड़ा, प्रआर अभिषेक पंवार एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।