सतत रूप से जारी रहेगी पेट्रोल की आपूर्ति, आश्वस्त रहें जिलेवासी- कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 1, 2024

इंदौर, 1 जनवरी 2024. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने स्पष्ट किया है कि ज़िले में कहीं पर भी पेट्रोल डीज़ल की कमी नहीं है और न ही होगी। कलेक्टर के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा सभी ऑयल कंपनी, पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन, टैंकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आदि के साथ बैठक आयोजित की गई तथा पेट्रोल, डीजल,एलपीजी की सतत आपूर्ति जिले में बनाए रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

बैठक के तत्काल बाद ही शहर के अलग अलग पेट्रोल पंप के लिए इंडियन ऑयल, बीपीसीएल, एचपीसीएल के डिपो से लगभग 80 टैंकर रवाना हो चुके हैं। जिला प्रशासन के अधिकारीगण तीनों डिपो पर तैनात होकर, पेट्रोल डीजल, एलपीजी की आपूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी जिलेवासी आश्वस्त रहें इंदौर में पेट्रोल,डीजल तथा एलपीजी की सतत आपूर्ति बनी रहेगी। किसी भी तरह से आपूर्ति बाधित नहीं होगी।