इंदौर (Indore News) : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज गांधी हाल में नशा मुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर चित्रकला प्रदर्शनी लगायी गयी। इस प्रदर्शनी में इंदौर के 150 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा उक्त विषय पर उकेरे गये चित्र प्रदर्शित किये गये।प्रदर्शनी को बड़ी संख्या में नागरिकों ने देखा और विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता की सराहना की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी और सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती सुचिता तिर्की बेक भी उपस्थित थी।
