कोरोना मरीजों से लुट मामले में 2 अस्पताल व एप्पल मेडिकल तुरंत बंद करने के आदेश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 16, 2021

इंदौर : शहर में कोरोना विकराल रूप ले रहा है लेकिन शहर के अस्पताल अपनी जेब भरने में व्यस्त नजर आ रहे है, जिला प्रशासन ने मरीजों से लुट के मामले में अस्पतालों पर कार्रवाई की है.

प्रशासन अस्पतालों की लुट के मामले में सख्त हो गया है, इसके तहत आज प्रशासन ने अधिक लूट करने वालों 30 अस्पतालों की बुलाई बैठक है.

इस दौरान बैठक में गलत जानकारी देने वाले एक अस्पताल संचालक को थाने भेज दिया गया, साथ ही मिनेश अस्पताल और साईं अस्पताल को तुरंत बंद करने के दिए आदेश दिए गये है.

प्रशासन द्वारा पिछले तीन दिनों में एप्पल अस्पताल को 217 रेमडेसीवीर इंजेक्शन दिए गए थे, जिसका हिसाब लिया गया है, समुचित जवाब नहीं मिलने के कारण अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और मेडिकल स्टोर होगा को सील करने की कार्यवाही की जायेगी.