भाजपा के नेता ही कर रहे पार्टी का विरोध, नाम पहुँचते ही सख़्त हुआ संगठन

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 29, 2023

महू। भारतीय जनता पार्टी के काम करने का ढंग अपने आप में अलग है। पार्टी शुरुआत से ही विरोध करने वाले नेताओं के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने के लिए जानी जाती है। आने वाले महीनों में होने जा रहे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर टिकट के दावेदार और विरोधी दोनों ही सक्रिय हो चुके हैं। भाजपा में रहकर पार्टी के निर्णयों का विरोध करने वालों की सूची संगठन तक पहुँच चुकी है। भाजपा संगठन ये पहले ही तय कर चुका है कि ऐसे नेता, जो पार्टी में रहकर विरोध कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय नेता के नाम पर विरोध करने वालों की सूची में मनोज ठाकुर, अशोक सोमानी और राधेश्याम यादव के नाम शामिल

भाजपा के नेता ही कर रहे पार्टी का विरोध, नाम पहुँचते ही सख़्त हुआ संगठन

भाजपा आलाकमान के संज्ञान में ये बात आ चुकी है कि महू विधानसभा से राधेश्याम यादव, ओम परसावदिया, कंचन सिह ठाकुर,रामकरण भाबर, अशोक सोमानी,मनोज ठाकुर जैसे नेताओं ने पार्टी की ख़िलाफ़त शुरू कर दी है।

उपरोक्त नेता महू विधानसभा क्षेत्र के बड़े नामों में से हैं और आने वाले दिनों में दिनों संगठन इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी कर सकता है।