एक बार फिर निगम का धर्म विरोधी चेहरा उजागर हो कर सामने आया – विधायक संजय शुक्ला

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 1, 2023

इंदौर। विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि इंदौर नगर निगम का एक बार फिर धर्म विरोधी चेहरा उजागर हो कर सामने आ गया है । निगम के द्वारा राजनीति का आधार पर काम करते हुए जहां भाजपा के बैनर पोस्टर कार्यक्रम होने के बाद अगले दिन तक लगे रहने किए गए तो वही उनके द्वारा लगवाए गए भगवान शिव के रुद्राभिषेक के बैनर पोस्टर निकालकर जप्त कर लिए गए ।

शुक्ला ने कहा कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी की इंदौर नगर निगम की परिषद के द्वारा राजनीतिक बदले की भावना के साथ काम किया जा रहा है । यदि कोई नियम बनाया जाता है तो वह नियम सभी के लिए एक समान होना चाहिए लेकिन नगर निगम में तो नियमों का पालन कांग्रेस के लोगों पर करने की परंपरा बना ली गई है ।

उन्होंने कहा कि हाल ही में जब भाजपा के सुप्रीमो अमित शाह इंदौर की यात्रा पर आए तो शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं ने सभी चौराहों को भाजपा के झंडे बैनर पोस्टर हार्डिंग से सजा दिया । जिस भी मार्ग से अमित शाह गुजरे उन सभी मार्गों को बदसूरत बना दिया गया । उस समय पर नगर निगम के द्वारा कहीं कोई कार्यवाही नहीं की गई । यहां तक की अमित शाह की यात्रा हो जाने और उनके इंदौर से रवाना हो जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई ।

कल सोमवार को जाकर नगर निगम के द्वारा कार्रवाई करने के लिए टीम मैदान में उतारी गई। निगम की इस टीम ने सावन सोमवार के दिन भगवान शिव के रुद्राभिषेक की जानकारी जन-जन को देने के लिए लगाए गए बैनर पोस्टर हटाकर जप्त कर लिए। शुक्ला ने कहा कि इस तरह की छोटी हरकतों से आप जनता को गुमराह नहीं कर सकते हो । शहर की जनता को यह अच्छी तरह से समझ में आ रहा है कि नगर निगम के द्वारा क्या किया जा रहा है और कौन सा व्यक्ति शहर में क्या काम कर रहा है ?