निगमायुक्त के निर्देश पर आज फिर माह की पहली तारीख पर समस्त अधिकारीयों और कर्मचारियों को मिला वेतन व पेंशन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 1, 2024

कर्मचारी व पेंशनर को वेतन व पेंशन का हुआ भुगतान 


इंदौर दिनांक 01 मई 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा विगत दिनो आदेश जारी कर निगम के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व सफाई मित्र, विनियमित कर्मचारी, विनियमित सफाई मित्र, मस्टर कर्मचारी तथा पेंशनरो को माह की दिनांक 1 तारीख को वेतन भुगतान करने के निर्देश दिये गये थे। आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश पर निगम के समस्त अधिकारी, नियमित कर्मचारी व सफाई मित्रो व पेंशनरो को शासन आदेशानुसार 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का लाभ प्रदान करते हुए, वेतन व पेंशन का भुगतान किया गया।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा जारी किये गये निर्देश के क्रम में नगर निगम इंदौर में लगभग 14967 कार्यरत समस्त अधिकारी, नियमित कर्मचारी, नियमित सफाई मित्र, विनियमित कर्मचारी, विनियमित सफाई मित्र, मस्टर सफाई कर्मचारियो, मस्टर कर्मचारी को माह अपै्रल 2024 का वेतन आज दिनांक 1 मई 2024 को उनके खाते में वेतन हस्तांरित कर दिया गया है।

साथ ही 3899 पेंशनर को भी माह अप्रैल 2024 की पेंशन आज दिनांक 1 अप्रैल को पेंशनरो के खातो में जमा की चुकी है, उक्त अधिकारियों व कर्मचारियो के वेतन के साथ ही पेंशनरो के खाते में भुगतान किया गया। निगमायुक्त श्री वर्मा के आदेशानुसार निगम के समस्त अधिकारी, नियमित कर्मचारी, सफाई मित्र व अन्य कर्मचारियो सहित पेंशनरो को माह की प्रथम तारीख को वेतन व पेंशन का भुगतान करने पर कर्मचारी व पेंशनर द्वारा मान. आयुक्त महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, हर्ष व खुशी व्यक्त की गई।