Omicron Alert In Alert : एमपी में ओमीक्रोन की एंट्री, इंदौर में 8 मामले आए

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 26, 2021

Omicron Alert In Alert : एमपी में ओमीक्रॉन के मरीजों की दस्तक हो गई है। इन दिनों एमपी में ओमीक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। हाल ही में इंदौर में इस वैरिएंट के 8 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें से अब तक 6 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। लेकिन बाकियों में अभी कुछ लक्षण पाए गए है। हालांकि अच्छी बात ये है कि एमपी में रिकवरी दर 98 प्रतिशत बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा है कि अभी तक इंदौर में 3000 लोग विदेश से आए है। अब तक 1000 लोगों की टेस्ट किए गए है। जिनमें 26 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इन 26 में से 8 लोगों में ओमिकॉन की पुष्टी हुई है।

जिसमें से 6 ठीक हो चुके हैं। आगे उन्होंने बताया कि 2 में सामान्य लक्षण है, जो जल्द ठीक होकर घर चले जाएंगे। इन सभी में कॉन्टेक्ट हिस्ट्री भी चेक की गई है, जिसमें स्थिति सामान्य है।सरकार लगातार ओमिक्रान पर अलर्ट है और विदेशों से आने वालों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है अपडेट जारी