इंदौर: नर्सेस एसोसिएशन द्वारा12 सूत्रीय मांगों को लेकर इंदौर सहित प्रदेशभर में हड़ताल की जा रही है। नर्सेस की प्रदेश व्यापी हड़ताल के कारण सरकारी अस्पताल में इलाज की व्यवस्थाओं पर भी बहुत असर पड़ा। बता दें नर्सेस एसोसिएशन द्वारा सभी राज्यों की तरह वेतनमान ग्रेड-2 दिए जाने और पुरानी पेंशन योजना को पुन: लागू करने की मांग की जा रही है।
एसोसिएशन द्वारा जून महीने से ही अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया जा रहा था। सोमवार को भी सभी नर्सिग स्टाफ हड़ताल पर था। लगातार आंदोलन के बाद भी सरकार ने अब तक एसोसिएशन से बात नहीं की हैं। यही वजह है कि एसोसिएशन द्वारा अब तक हड़ताल का रुख किया जा रहा है।
![मांगे नहीं मानी नर्सें हड़ताल पर, सरकार ने बात नहीं की](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/06/staf.jpg)