इंदौर। म.प्र .पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश व मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर के मार्गदर्शन में इंदौर शहर के विभिन्न बिजली वितरण जोन के कार्यालय एवं संबंधित इंजीनियरों के फोन व मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। कोई भी उपभोक्ता बिजली संबंधी समस्या के समाधान के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। बिजली कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव एवं 1912 काॅल सेंटर प्रभारी सीए ठकार ने बताया कि उपभोक्ता बिजली बंद होने की व्यक्तिगत शिकायतें केंद्रीकृत काॅल सेंटर 1912 एवं बिजली कंपनी एप ऊर्जस पर भी दर्ज करा सकते हैं। काॅल सेंटर एवं ऊर्जस एप पर दर्ज शिकायतों पर संज्ञान लेने का कार्य सातों दिन व चौबीसों घंटे चलता रहता है। बिजली कंपनी ने बारिश के समय उपभोक्ताओं से समस्या समाधान के प्रति धैर्य रखने और बिजली के तार, ट्रांसफार्मर व पोल से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की भी अपील की है।
इंदौर न्यूज़

संकट के समय बिजली समस्या समाधान के लिए इंदौर शहर के जोनों के नंबर जारी

By Mohit DevkarPublished On: May 29, 2021
