अब 25 हजार का इनामी हुआ राठौर… शहर भर में लगेंगे पोस्टर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 9, 2024

Indore News :  इंदौर नगर निगम के घोटाले का ”राउडी राठौर” यानी मास्टरमाइंड एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर अब तक पुलिसिया गिरफ्त से दूर है. खबरों की मानें तो पुलिस ने अब उसकी ईनामी राशि 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी है. 28 करोड़ से अधिक के फर्जीवाड़े में लिप्त राठौर पर उक्त ईनाम पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता द्वारा घोषित किया गया है.


वहीं टीआई विजयसिंह सिसोदिया ने एक जानकारी में बताया कि घोटाले से संबंधित चार एफआईआर अब तक हो चुकी है. वहीं हीरा नगर, ग्वालटोली, बाणगंगा, पुलिस लाइन सहित एमजी रोड के पुलिसकर्मियों की एक टीम भी गठित हुई है, वहीं एक टीम विवेचना के लिए अलग बनाई गई है.

इसी तरह छापामारी और पूछताछ के लिए अलग टीम है. पुलिस ने फरार राठौर की तलाश तेज कर दी है. उसके पोस्टर छपवाए जा रहे हैं, जो कॉलोनियों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों के अलावा अन्य जगह चस्पा होंगे..!