MY hospital के कर्मचारियों ने डीन को सौंपा ज्ञापन, साख गिराने की कोशिशों पर जताई चिंता

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: December 13, 2022

इंदौर। इंदौर के महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल के कर्मचारी संगठनों ने संभागायुक्त के नाम एक ज्ञापन डीन को सौंपा है जिसमें कतिपय तत्वों द्वारा अपने स्वार्थ के लिए अस्पताल की छवि को धूमिल करने के प्रयासों पर चिंता जताई है और रोगियों की सेवा के प्रति संकल्प को दोहराया है।

संगठन प्रमुखों ने ज्ञापन में कहा है कि संयुक्त संचालक व अधीक्षक सभी चिकित्सकों और अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। इसी के चलते एम वाय अस्पताल में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस जैसी जानलेवा बीमारी के मरीजों का प्रभावी ढंग से इलाज़ संभव हो सका।

Also Read : Red wine : एक गिलास सेवन से शरीर को मिलते कई फायदे, मैजिक की तरह करती काम

MY hospital के कर्मचारियों ने डीन को सौंपा ज्ञापन, साख गिराने की कोशिशों पर जताई चिंता

मप्र तृतीय व शासकीय कर्मचारी संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ, अजाक्स, नर्सिंग एसोसिएशन, फार्मासिस्ट इंदौर, लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन और मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रमुखों की ओर से दिए ज्ञापन में अस्पताल में आने वाले रोगियों को लाभान्वित करने की बात दोहराई।