इंदौर : सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर आधुनिक फायर फाइटिंग मशीनों की मांग की है। सांसद शंकर लालवानी ने लिखा है कि इंदौर देश का सबसे तेजी से विकसित होता शहर है और ऐसे में आग लगने की स्थिति में आधुनिक फायर फाइटिंग मशीनों की जरूरत है।
must read : इंदौर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, सितंबर 2023 तक ट्रायल होगा शुरू
![Indore : लालवानी की CM शिवराज से मांग, इंदौर में हो आधुनिक फायर फाइटिंग मशीनें 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/01/shankarlalwani-1566287249.jpg)
साथ ही शहर की तंग गलियों, संकरे रोड और अत्याधिक ट्रैफिक के दबाव वाली जगह पर आग बुझाने में समय लगता है। साथ ही, शहर में हाईराइज़ बिल्डिंग की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए रोबोटिक फायर फाइटिंग मशीन और मिनी एरियल हाइड्रोलिक प्लेटफार्म जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं इंदौर को मिलनी चाहिए।
must read : Anant Chaturdashi 2022 : यहां देखें कर्मानुसार निकलने वाली झांकियों की लिस्ट..
सांसद शंकर लालवानी ने इस बारे में बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें शहर की फायर ब्रिगेड से संबंधित सुविधाओं को अत्याधुनिक करने की मांग की गई है।