आयुष्मान मेले में आयुर्वेद, होम्योपेथ के माध्यम से 450 से अधिक मरीजों का किया गया उपचार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 24, 2023

इन्दौर : इंदौर जिले में राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार आयुष्मान स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में इंदौर जिले के मानपुर में गत दिवस आयुष्मान स्वास्थ्य मेला आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने किया। मेले में एलोपेथिक के साथ ही आयुर्वेद और होम्योपेथ के माध्यम से भी मरीजों का उपचार किया गया।


जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर के आयोजन में 476 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया। मरीजों से डॉ. सीमा आर्य ने आयुष क्योर एप डाउनलोड करवाया। डॉ. नेहा भाना ने देवारण्य योजना के अंतर्गत औषधिय पौधों के बारे में बताया। डॉ. सोनम तिवारी ने आयुर्वेद के अनुसार पोषण आहार की जानकारी दी।

एनआरएचएम चिकित्सक डॉ. प्रीति मालवीय, डॉ. स्वाति श्रीवास्तव, डॉ. प्रगति गुप्ता, डॉ. ममता नागदिया, डॉ. नीलम पवार, डॉ. रिचा राठौर ने 215 रोगियों का होम्योपैथी औषधि वितरण कर उपचार किया। नोडल अधिकारी डॉ. प्रिया वर्मा ने बताया कि शिविर में 8 मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की जांच की गई। 40 महिला-पुरुषों का रक्तचाप मापा गया, शिविर में औषधि वितरण का कार्य पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा किया गया।