विधायक शुक्ला ने किया नो कार डे का समर्थन, कल ई रिक्शा में करेंगे शहर का भ्रमण

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 21, 2023

इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर शहर के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए कल शुक्रवार को आयोजित किया जा रहे नो कार डे का समर्थन किया है। कल विधायक शुक्ला कहीं भी अपनी कार से भ्रमण करने के बजाय ई रिक्शा से भ्रमण करेंगे।

विधायक शुक्ला ने कहा कि इंदौर शहर को सबसे स्वच्छ हवा वाले शहर के रूप में घोषित किया गया है। शहर में पर्यावरण की स्थिति अभी भी काफी काम किए जाने की आवश्यकता है। शहर में विकास के लिए जिस तरह से पेड़ों की बलि चढ़ाई जा रही है वह चिंता का विषय है । ऐसे हालात में पहली बार इंदौर में एक दिन को बिना कार के दिन के रूप में मनाने की जो अपील की गई है मैं उसका समर्थन करता हूं।

विधायक शुक्ला ने कहा कि कल शुक्रवार को उनके द्वारा कहीं भी आवाजाही का कार्य कार से करने के बजाय ई रिक्शा से किया जाएगा । कल के दिन वे ई-रिक्शा में ही भ्रमण करेंगे । उन्होंने शहर के नागरिकों से अपील की है कि इंदौर शहर के पर्यावरण की बेहतरी के लिए कल कार नहीं चलाएं ।