कथा स्थल पर श्रद्धालुओं से मिलने पहुंचे विधायक शुक्ला

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 10, 2023

विधायक संजय शुक्ला आज सुबह दलाल बाग के उस कथा स्थल पर पहुंच गए जहां पर आज से उनके द्वारा 16 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रवचन कार जया किशोरी जी भी इंदौर पहुंच गई थी ।

कथा स्थल पर श्रद्धालुओं से मिलने पहुंचे विधायक शुक्ला

प्रशासन और भाजपा की बदनियति के कारण शुक्ला के द्वारा इस आयोजन को निरस्त करने का ऐलान किया गया था। इसके बावजूद जो श्रद्धालू आज कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं । उन श्रद्धालुओं से मिलने के लिए विधायक संजय शुक्ला भी वहां पहुंच गए हैं । उनके द्वारा श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उन्हें उन स्थितियों की जानकारी दी जा रही है जिसके चलते हुए इस कथा को निरस्त करना पड़ा ।