विधायक शुक्ला ने विधानसभा में उठाया मामला, 2004 के बाद भी पेंशन योजना का मिलेगा लाभ

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 24, 2022

इंदौर(Indore News): कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने विभिन्न सरकारी विभागों में वर्ष 2004 के पश्चात नियुक्त किए गए कर्मचारियों को पेंशन योजना का लाभ देने के लिए विधानसभा में सवाल लगाया है । विधायक शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2004 के बाद नियुक्त किए गए सरकारी कर्मचारियों को सरकार की पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है ।

Read More : जानिए कैसा रहेगा आज का आपका दिन, पढ़िए राशिफल

ऐसे कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना तैयार की गई है लेकिन इस योजना का भी लाभ इन कर्मचारियों को बराबर नहीं मिल रहा है । नई पेंशन योजना में कर्मचारियों को नाम मात्र की पेंशन देने का प्रावधान किया गया है । जो कि अनुचित है । यह पेंशन इतनी ज्यादा कम है कि उससे कर्मचारी सेवानिवृत्ति के पश्चात अपना गुजारा नहीं कर सकता । इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए विधायक शुक्ला के द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा में इस मामले को उठाते हुए सवाल लगाया गया है ।

Read More : एमपी के पश्चिमी निमाड़ में हिली धरती, 3.5 तीव्रता से आया भूकंप

यह सवाल विधानसभा के फ्लोर पर आने वाला है । ध्यान रहे कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के द्वारा कर्मचारियों के हित में एक बड़ा और क्रांतिकारी फैसला लेते हुए वर्ष 2004 के पश्चात नियुक्त किए गए कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया गया है । मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा कर्मचारियों के साथ भेदभाव करते हुए उन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है । इससे स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों की विरोधी सरकार है ।