ओमनी ग्रुप के संस्थापक ओमप्रकाश सूरी के समाधि स्थल पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 31, 2024

इंदौर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज इंदौर के ओमनी स्कूल पहुंचे। ओमनी ग्रुप के चेयर पर्सन सुमित सूरी और हेमंत सूरी तथा कार्यकारी निदेशक जयराज सूरी ने स्कूल परिसर में मंत्री पटेल का स्वागत किया। मंत्री पटेल ने ओमनी स्कूल के श्रीनाथ जी मंदिर में स्थित ओमनी ग्रुप के संस्थापक ओमप्रकाश सूरी के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने संस्थापक अध्यक्ष की याद में एक पेड़ भी लगाया। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक और पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया और छात्रों तथा शिक्षकों के साथ बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान अकादमिक निदेशक एस.एन. पटवर्धन, प्रिंसिपल श्री सतीश निरंजनी और मैनेजर श्रीमती सोनाली दुबे भी उपस्थित थे।