इंदौरी अफसरों पर भड़के मंत्री प्रहलाद पटेल, बोले ”हमें ज्ञान मत दो..!”

Shivani Rathore
Published:
इंदौरी अफसरों पर भड़के मंत्री प्रहलाद पटेल, बोले ''हमें ज्ञान मत दो..!''

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल उस समय इंदौरी अफसरों पर निकल लिए जब वे राज्य बीमा की रीजनल बैठक ले रहे थे। पटेल बोले – क्या मजाक लगा रखा है, हम भी भारत सरकार से ही आए हैं, हमको ज्ञान मत दो। अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसे डराकर चलाओगे क्या, यह सब ठीक नहीं। खबरों के अनुसार मंत्री इसलिए भड़के क्योंकि श्रमिकों को अस्पताल और डिस्पेंसरी में मिलने वाली सेवाओं में उन्हें लापरवाही की शिकायतें मिली थीं। वहीं निर्माण में देरी का मामला अलग उठ गया, जिस पर अफसरों की दलील से वे असंतुष्ट नजर आए और अपनी भड़ास निकाल दी।