महापौर भार्गव के ट्राफ़िक मित्रों ने सम्भाला मोर्चा, ट्रेफ़िक व्यवस्था सुचारु रखने के लिए 700 वालंटियर सड़कों पर उतरे

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: January 7, 2023

प्रवासी भारतीय दिवस को लेकर इंतज़ार अब ख़त्म हो चुका है, शहर में पूरी दुनिया के प्रवासी भारतीयों का आगमन हो रहा है ओर उनके स्वागत के लिए शहर को खूबसूरत बनाने में भी नगर निगम ने कोई कसर नही छोड़ी है।

इन सभी के बीच शहर में ट्रेफ़िक व्यवस्था को ठीक करने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 700 से ज़्यादा ट्रेफ़िक मित्रों को ट्रेफ़िक व्यवस्था को ठीक करने की ज़िम्मेदारी दी है जो 7 जनवरी से आगामी १४ जनवरी तक शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर माइनस रह कर ट्रेफ़िक व्यवस्था सुचारु रखेंगे। इसके लिए ट्राफ़िक मित्रों के साथ पुलिस के जवान भी मोज़ुद रहेंगे। ग़ौरतलब है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ट्रेफ़िक को लेकर लगातार बेठक की थी