इन्दौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज महापौर सभाकक्ष में नागरिको के साथ जनसुनवाई की गई। इस अवसर पर शहर के नागरिको के साथ ही प्रबुद्धजन, विभिन्न संगठनो के पदाधिरियो ने भी महापौर से भेंट की।
महापौर भार्गव द्वारा जनसुनवाई के दौरान नागरिको से प्राप्त आवेदनो पर नियमानुसार तथा समय सीमा में कार्यवाही कर समाधान करने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।
![महापौर भार्गव ने निगम सभाकक्ष में की जनसुनवाई, नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के समाधान के दिए निर्देश 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-10-at-7.31.57-PM-1.jpeg)
Also Read: डॉ. पवन कुमार MY अस्पताल परिसर में प्रस्तावित धर्मशाला का किया निरीक्षण, दिए ये अहम निर्देश
विदित है कि महापौर प्रति मंगलवार व गुरूवार को दोपहर 3 से 5 बजे तक नागरिको के साथ ही शहर के प्रबुद्धजन व अन्य से मुलाकात की जाती है।