महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में सांकेतिक सफाई अभियान की शुरुआत की

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 13, 2024

इंदौर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वसियों से आह्वान किया है कि आगामी २२ जनवरी के पहले अपने आस पास के मंदिरों में सफ़ाई अभियान चला कर दीप जलाकर मंदिर में रोशनी करें।


महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में सांकेतिक सफाई अभियान की शुरुआत की

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में आज सफ़ाई अभियान की शुरुआत इसकी इंदौर के पश्चिम क्षेत्र स्तिथ श्री रणजीत हनुमान मंदिर से की महापौर ने बताया की आने वाले पाँच दिन तक पूरे शहर के मंदिरों में विशेष सफ़ाई अभियान चलाया जाएगा।

इस अवसर पर अभियान में क्षेत्र क्रमांक चार की विधायक मालिनी गौड़ और क्षेत्र के पार्षद सहित गणमान्य भी सम्मिलित हुए स्वस्थ प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने इस अवसर पर गण मान्य नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।