मनीष सिंघल ने दिए 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मंत्री सिलावट ने माना आभार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 25, 2021

इंदौर : एंटर 10 टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक श्री मनीष सिंघल द्वारा आज 7 लीटर की क्षमता के 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जल संसाधन मंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं श्री मधु वर्मा को भेंट किए गए। इस दौरान एंटर एन कंपनी की तरफ से श्री स्वदेश सिंह, श्री लीलाधर महेश्वरी, श्री गोपाल महेश्वरी एवं श्री सजल अग्रवाल मौजूद रहे।

श्री सिंघल पूर्व में भी इस तरह का योगदान देते रहे हैं और राधा स्वामी में व्यवस्थाएं बनाने में भी इनका विशेष योगदान रहा है। इस अवसर पर मंत्री श्री सिलावट ने श्री सिंहल के प्रयासों को सराहाते हुए आभार व्यक्त किया।