प्रवासी भारतीय सम्मलेन की तैयारियों का प्रबंध संचालक और कलेक्टर इलैयाराजा ने लिया जायजा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 27, 2022

इन्दौर। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आज कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के एमडी मनीष सिंह ने जनवरी माह में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस आयोजन में संलग्न एक्सप्रो कंपनी द्वारा बनायी गई योजना को बारीकी से देखा।

अधिकारी द्वय ने निर्देश दिए कि इस प्रतिष्ठित आयोजन में कोई भी कमी ना रहे। इसके लिए पुख़्ता योजना बनायी जाए और उसका उसी के अनुरूप क्रियान्वयन किया जाए। बैठक में आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल और विभिन्न समितियों के संयोजक अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम स्थल में आकर्षक और संदेशपरक प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। डेलीगेट्स को दिए जाने वाले किट में उन सामग्रियों को रखा जाएगा, जिनसे मध्यप्रदेश की पहचान और याद उनके साथ जा सके। मालवा निमाड़ के विभिन्न जिलों में एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत चयनित सामग्री भी किट में रखी जाएगी।