परिवहन विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई, विशेष चैकिंग अभियान के दौरान लगाया जुर्माना

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 19, 2023

इंदौर। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं सम्भागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों सहित अन्य वाहनों हेतु गत दिवस विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस विशेष चेकिंग अभियान दौरान 60 से अधिक वाहनों को चेक किया गया। वाहनों के परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, PUC आदि दस्तावेज चेक किये गए।


क्षमता से अधिक सवारी, तेज गति से वाहन चलाने,परमिट शर्तो का उल्लंघन,वाहन चलाते समय चालक द्वारा मोबाइल पर बात करने, प्रेशर हॉर्न, आदि की जाँच की गई। विशेष चेकिंग अभियान में मोटर व्हीकल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 13 वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई। जिनसे 89 हजार 600 रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई। साथ ही बस MP09FA7465 जिस पर एक लाख 82 हजार 780 रूपये मध्यप्रदेश मोटरयान कर बकाया होने पर जब्त किया गया । वाहन स्वामी द्वारा कर जमा करने पर बाद जुर्माने के वाहन को रिलीज किया गया।

Also Read : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पत्रों की रचना पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन