Lok Sabha Election : अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का होगा निरीक्षण, तिथि हुई निर्धारित

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 1, 2024

Lok Sabha Election In Indore : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले व्यय का लेखा संधारित करना होगा। इस संबंध में उनके द्वारा संधारित व्यय लेखे का तीन बार निरीक्षण व्यय प्रेक्षक के समक्ष किया जायेगा।


इसके लिए अलग-अलग तीन तिथियाँ निर्धारित की गई है, जिसमें प्रथम निरीक्षण 02 मई 2024 को कलेक्टर कार्यालय जिला इंदौर के कक्ष क्रमांक-108 में किया जायेगा। जिसका समय प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। व्यय लेखा के निरीक्षण हेतु संबंधित अभ्यर्थी/अभिकर्ता निर्धारित तिथि पर निर्वाचन व्यय रजिस्टर व अन्य समस्त दस्तावेजों के साथ नियत समय एवं स्थान पर अनिवार्यत: उपस्थित रहेंगे, जहां व्यय प्रेक्षक द्वारा समस्त दस्तावेजों का निरीक्षण किया जायेगा।