Khelo India 2023 : टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ी दे रहे एक दूसरे को कड़ी टक्कर, इंदौरी बच्चों की तालियों से गूंजा अभय प्रशाल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 30, 2023

आबिद कामदार

इंदौर।अभय प्रशाल में खेलों के महाकुंभ खेलो इंडिया की शुरुआत हुई। पहले चरण में बालिका वर्ग में तीनों टेबल पर टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। हर खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दे रहा है, वहीं हॉल में स्कूली बच्चों ने तालियों से इन खिलाड़ियों का उत्साह अपनी एनर्जी से दुगुना कर दिया है।

Khelo India 2023 : टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ी दे रहे एक दूसरे को कड़ी टक्कर, इंदौरी बच्चों की तालियों से गूंजा अभय प्रशाल

Read More : खेलों के महाकुंभ के लिए इंदौर तैयार, आज शाम 5:30 बजे होगा विधिवत शुभारंभ

खिलाड़ी दे रहे है कड़ी टक्कर

खेलों के इस महाकुंभ में प्रदेश के कई खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे है, हर खिलाड़ी अपनी कला और प्रदर्शन से एक दूसरे को हैरत में डाल रहे है। खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, इससे मैच काफी रोमांचक होता जा रहा है। वहीं बीच बीच में कोच अपने प्लेयर को ट्रिक बता रहे है और उत्साह बढ़ा रहे हैं।

स्वच्छ शहर के बच्चों में है उत्साह भी बरकरार

अभय प्रशाल में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दर्शक के रूप में कई स्कूली बच्चों ने भाग लिया है। बच्चों ने अपनी ताली और नारों से क्लब को एनर्जेटिक बना दिया है। यह बच्चे मैच का आनंद लेने के साथ साथ खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ा रहे है।

Read More : धरती पर स्वर्ग से कम नहीं है देश की ये जगह! खूबसूरती जीत लेगी आपका दिल

नारों के साथ तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा क्लब

खेलों इंडिया गेम्स में कई प्लेयर हिस्सा लेने पहुंचे है। इन खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए कई स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया है। बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट और इंदौर, इंडिया के नारों से पूरे हाल का माहौल उत्साह से भर दिया है।