Arunachal Pradesh Anini Tourist Place In India: सर्दियों के मौसम में देश के कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखने को मिलती है। जहां की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, शिमला यह ऐसे टूरिस्ट प्लेस है। जहां पर आपको हमेशा बर्फबारी देखने को मिल जाएगी। इतना ही नहीं यहां की खूबसूरती का दीदार करने के लिए लोग दूर-दूर से आते है।
हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अरुणाचल प्रदेश की वायरल हो रही है। जिसमें अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरती को देखकर आप स्विजरलैंड को भूल जाएंगे। तस्वीर सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि अरुणाचल प्रदेश सर्दियों के मौसम में काफी शानदार टूरिस्ट प्लेस है। यहां पर दूर-दूर से लोग आते हैं और आपको हमेशा ही टूरिस्ट यहां पर मिल जाएंगे।
Also Read: गायों की डकार से लेकर स्तन ढकने तक ये है अजीबो गरीब टैक्स, वजह जान पीट लेंगे माथा
ये हसीं वादियां…!😍
This ain't Switzerland nor Kashmir!
This is the newly completed Chighu Resort at Anini, Arunachal Pradesh. Such a wonderful site! Isn't it?@PemaKhanduBJP Ji when are you inviting me ?
To visit, contact: https://t.co/dg7PdIAkrn#AmazingNortheast pic.twitter.com/CKbGAtzrXo
— Temjen Imna Along (@AlongImna) January 28, 2023
अरुणाचल प्रदेश में आपको काफी शानदार और खूबसूरत आकर्षित स्थान देखने को मिल जाएंगे। यहां की खूबसूरती टूरिस्टो को दूर-दूर से खींच लाती है। यहां पर कई मनमोहक लुभाने वाले दृश्य आपको देखने को मिल जाएंगे। यहां की पहाड़ियां सर्दी के मौसम में यहां की बर्फबारी काफी आकर्षण का केंद्र रहती है। सर्दियों के मौसम में अरुणाचल प्रदेश स्विट्जरलैंड से कम नहीं है।
Also Read: जब रात को अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के साथ की थी गलत हरकत, निकाले गए थे अपने कमरे से बाहर…
यही कारण है कि यहां पर हमेशा टूरिस्ट मौजूद रहते हैं। हाल ही में कुछ तस्वीरों को नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा की है जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए मंत्री ने बताया है कि यह कोई स्विजरलैंड नहीं है और ना ही कोई कश्मीर है या अरुणाचल प्रदेश का हालिया रिजॉर्ट है जोकि इतना अद्भुत दिखाई देता है। फिलहाल यह तस्वीर वायरल हो रही जिस पर लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।