शहर की कैवल्यांशी ने दिल्ली की परेड में हिस्सा लेकर किया शहर को गौरान्वित

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 26, 2023

Delhiइंदौर : गणतंत्र दिवस का त्यौहार पुरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, दिल्ली में हुई परेड में शहर की 20 वर्षीय बालिका कैवल्यांशी चौबे ने हिस्सा लेकर शहर को गौरान्वित किया। वह होल्कर साइंस कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है, वही वह एनएसएस की सदस्य है,कैवल्यांशी कथक की अच्छी डांसर है। मध्यप्रदेश से कल्चरल कोटे से चयन में सिर्फ एक मात्र शहर की बालिका है।

राष्ट्रपति आवास में होगी सौजन्य मुलाकात
शहर की कैवल्यांशी ने 25 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी, वहीं 27 जनवरी को राष्ट्रपति आवास में सौजन्य मुलाकात और कुछ प्रस्तुतियां का आयोजन होगा।

शहर की कैवल्यांशी ने दिल्ली की परेड में हिस्सा लेकर किया शहर को गौरान्वित

Also Read : Padma Shri Award : MP के ये डॉक्टर मात्र 20 रुपए में करते हैं इलाज, 2 रु से शुरू किया था सफर

31 दिसंबर से कर रही है दिल्ली में तैयारी
वह बताती है की दिल्ली में हुई परेड के लिए शहर से 31 दिसंबर को ही आ गई थी। पिछले 1 महीने से वहा ट्रेनिंग कैंप में प्रैक्टिस कर रही है, ताकि अपना बेहतर देकर शहर और राज्य का नाम रोशन कर सकूं, मुझे गर्व है की में इस परेड का हिस्सा बनी।

विभिन्न स्तरों के बाद हुआ चयन
मध्य प्रदेश से सिर्फ चार लड़कियों का चयन प्री आरडीसी कोटे से होना था। सबसे पहले तो चयन विद्यालय स्तर पर हुआ इसके बाद विश्विद्यालय में हुआ। वहीं इसके बाद विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभावान छात्रों के प्रीआरडीसी कैंप में चयन हुआ। जिसके लिए बिलासपुर में इसका कैंप लगा था।

Also Read : अगले 3 दिनों में मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सितंबर से चल रही है तैयारियां
वह बताती है कि सितंबर से ही कॉलेज में चयन होने के बाद अन्य प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी शुरू करवा दी गई थी। इसमें परेड से संबंधित सभी गतिविधियों के बारे में प्रैक्टिस करना थी।