सत्र 2021-22 में एडमिशन को लेकर इन दिनों देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच विश्वविद्यालय ने अपनी प्लेसमेंट रिपोर्ट हाल ही में तैयार की है। बताया जा रहा है कि प्रमुख विभागों के 1100 से ज्यादा विद्यार्थियों को देशभर की 80 से ज्यादा कंपनियों ने जाब आफर किए हैं।
कोरोना के चलते चिकित्सा क्षेत्र से सबसे ज्यादा नौकरियां विद्यार्थियों को मिली है। इसके अलावा एमबीए हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (अस्पताल प्रशासन) के विद्यार्थियों का कोर्स पूरा होने से पहले अस्पताल और मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी लैब ने ज्वाइनिंग छात्रों को दी। वहीं नौकरियां देने में मार्केटिंग-फाइनेंस के अलावा कंप्यूटर साइंस व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां आगे रहीं।
जानकारी के मुताबिक, भले ही कंपनियों ने ज्यादा पद नहीं निकाले हैं, लेकिन विद्यार्थियों को दोहरी जिम्मेदारी देते हुए पैकेज में बढ़ोतरी की है। साथ ही इंजीनियरिंग के नौ विद्यार्थियों को 19.50 लाख और मैनेजमेंट के छात्रों को 12 लाख रुपये का सर्वाधिक पैकेज मिला है।
वहीं आइआइपीएस, आइएमएस, आइईटी के 90 प्रतिशत विद्यार्थियों की नौकरी लग चुकी है इन सभी को सितंबर तक ज्वाइनिंग मिल सकती है। लेकिन अब तक बचे हुए विद्यार्थियों के लिए कई कंपनियां इन दिनों आनलाइन प्लेसमेंट करने में लगी हैं। सात से आठ कंपनियों के प्लेसमेंट रिजल्ट आना हैं।
विभाग सर्वाधिक औसतन न्यूनतम
आइईटी 19.50 लाख 4.50 लाख 3.20 लाख
आइआइपीएस 12 लाख 4.50 लाख 3 लाख
आइएमएस 12.50 लाख 5-6 लाख 3.60 लाख
(पैकेज रुपये में)
क्षेत्र और नौकरियां
– आइटी : 140
– मार्केटिंग : 106
– फाइनेंस : 103
– एचआर : 40
– एचए : 70
– फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट : 100
इन विभागों विद्यार्थियों को मिला पैकेज
आइआइपीएस : 69
आइएमएस : 305
आइईटी : 740
इन क्षेत्रों से आई कंपनियां
हास्पिटल : 10
एफएमसीजी : 7
बैंक-फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट : 6-8
आइटी : 22 (आइएमएस 7, आइआइपीस 9, आइईटी 6)
मैन्युफैक्चरिंग : 8
आटोमोबाइल : 3
सेल्स : 3
अन्य : 20











