विजयवाड़ा में इंटरनेशनल बिजनेस सेमिनार आयोजित, साबू ट्रेड को मिला बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 6, 2023

इंदौर। साबू ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, सेलम – इंदौर के चेयरमैन गोपाल साबू, को एग्रो फूड इंडस्ट्रीज केटेगरी में बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चुना गया। इंटरनेशनल बिजनेस सेमिनार 2023 में आंध्र प्रदेश के माननीय राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद एवं कमलेश एस प्रकाश, फिजी गणराज्य के कमिश्नर ने गोपाल साबू के लिए उनके पुत्र विशाल साबू को यह सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम हाल ही में (04 फरवरी 2023) आयोजित किया गया था जिसमें सूरीनाम के राजदूत, अरुणकोमार हार्डियन, नाइजीरिया के उद्योग, व्यापार और निवेश मंत्री, जैकब अट्टनु, नेपाल के राजदूत, शंकर पी. शर्मा भी शामिल हुए थे।

सच्चासाबू, सच्चामोती और चक्र एगमार्क साबुदाना के निर्माता साबू ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड शुद्धता और गुणवत्ता के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृत और मान्यता प्राप्त है। अल्पाहार शुद्ध सेलम हल्दी पाउडर को गुणवत्ता, नीतियों, प्रौद्योगिकी, विपणन, मूल्यवर्धन के क्षेत्रों और कुकरी जॉकी ब्रांड के तहत विशेष रूप से पॉज़िटिव मिलेट एक्सपोर्ट करने में उत्कृष्ट योगदान के लिए ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम में एग्रो फूड बिजनेस की श्रेणी में बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Also Read : भूकंप से एक बार फिर दहला तुर्की, 7.6 रही तीव्रता, अब तक 1,300 लोगों की मौत

कंपनी की एग्रो फूड के स्थानीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी ख़ास पहचान है। सच्चा साबु, चक्र और सच्चामोती एगमार्क साबुदाना, साबूदाना पापड़, सच्चामोती पोहा, अल्पाहार एगमार्क हल्दी पाउडर, सूखा खोपरे का बूरा, मखाना और कुकरी जॉकी पॉज़िटिव मिलेट और मिलेट मिक्स जैसे कंपनियों के उत्पाद शुद्धता के साथ अपनी बेहतर गुणवत्ता के लिए भारत में पहले से ही लोकप्रिय हैं।