MP

निजी पैथोलॉजी लैब संचालकों को पोर्टल पर सही जानकारी दर्ज करने के दिए निर्देश

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 27, 2021

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आज यहां कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इंदौर में स्थित निजी पैथोलॉजी लैब संचालकों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कोरोना की आरटीपीसीआर जाँच के संबंध में निर्देश दिये कि इसमें किसी तरह की त्रुटी मान्य नहीं की जायेगी। सभी पैथोलॉजी लैब संचालक जांच के समय मरीज का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लें।

must read: प्रभात फेरी में कुचल दिए पौधें, प्रशासन ने भेज दिया 30 हजार के नुकसान की भरपाई का नोटिस

निजी पैथोलॉजी लैब संचालकों को पोर्टल पर सही जानकारी दर्ज करने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि जिन मरीजों की जांच की जा रही है उनका मोबाइल नंबर एवं एड्रेस की पूर्ण एवं सही जानकारी आईसीएमआर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करें। साथ ही उन्हें दी गई ईमेल आईडी पर जांच एवं मरीज से संबंधित जानकारी प्रति दिन समय पर भेजें, जिससे कि उसका समय पर एनालिसिस किया जा सके। मरीज के संबंध में अपूर्ण जानकारी तथा अन्य लापरवाही पाये जाने पर लैब संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। बैठक में बताया कि जिले में लगभग 35 पैथोलॉजी लैब है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या सहित अन्य संबंधित अधिकारी,चिकित्सक एवं निजी लैब संचालक मौजूद थे।