Indore News : सांसद एवं आयुक्त द्वारा भंवरकुआं से तेजाजी नगर के रोड़ का निरीक्षण

इन्दौर (Indore News) : सांसद श्री शंकर लालवानी आयुक्त श्री प्रतिभा पाल द्वारा भंवरकुआ चैराहा से तेजाजी नगर चैराहा बायपास तक बनने वाली रोड के संबंध में रेसीडेन्सी कोठी पर योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही क्षेत्रीय रहवासियों भी चर्चा की गई तथा भंवरकुआ चैराहा से तेजाजी नगर चैराहा तक रोड का निरीक्षण भी किया गया एवं निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय रहवासियों से चर्चा की गई, चर्चा के दौरान क्षेत्रीय रहवासियों का सकारात्मक रुख रहा एवं रहवासियों द्वारा रोड बनने पर प्रसन्नता भी व्यक्त की। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री जीतू जीराती एवं आयडीए के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा अपर आयुक्त श्री देवेन्द्रसिंह अधीक्षण यंत्री श्री अशोक राठौर एवं बडी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित थें।Indore News : सांसद एवं आयुक्त द्वारा भंवरकुआं से तेजाजी नगर के रोड़ का निरीक्षणसांसद श्री लालवानी ने बताया कि, शहर का यह महत्वपूर्ण रोड है जिस पर यातायाता का काफी दबाव रहता है रोड की चैडाई कम होने से जिससे लोगो को काफी कठिनाई रहती है। उक्त रोड पर खण्डवा, महाराष्ट्र से आने वाले वाहनों का भी काफी दबाव रहता है। इस क्षेत्र में कई कालोनियों का विकास हुआ है। जिससे रोड पर ट्राफिक का अत्यधिक दबाव रहता है। रोड सकरा होने के कारण दुर्घना की संभावना भी बनी रहती है। इस सबको दृष्टिगत रखते हुए यहा सीमेन्ट कांक्रीट रोड बनाने का निर्णया लिया गया। यह 6.5 कि.मी. की लंबाई एवं 104 फीट चैडी रोड होगी।Indore News : सांसद एवं आयुक्त द्वारा भंवरकुआं से तेजाजी नगर के रोड़ का निरीक्षणरोड के साथ ही स्ट्राम वाटन लाईन डेनेज लाईन एवं फुटपाथ भी योजना में सम्मिलित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस रोड की मुख्य विशेषता यह रहेगी कि इस रोड का मिडियन लगभग 3 मीटर चैडा होगा जिससे कि, भविष्य में इस रोड पर मेट्रो परियोजना एवं एलिवेटेड ब्रिज निर्माण के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध रहे। इसके साथ ही रोड पर स्मार्ट पोल पर डेकोरेटिव लाईट लगाई जावेगी। योजना तैयार कर रोड निर्माण के लिए अग्रिम कार्यवाही शीघ्र करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।