आयुक्त द्वारा बायपास पर 4 लेन सर्विस रोड निर्माण के संबंध में निरीक्षण, स्कीम नंबर 140 से DPS स्कुल के आगे तक बनेगा 4 लेन रोड

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: March 14, 2023

इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बायपास के सर्विस रोड निर्माण के संबंध मे विभागीय अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, अधीक्षण यंत्री भवन अनुज्ञा अनुप गोयल, उपयंत्री नरेश जायसवाल, भवन अधिकारी गजल खन्ना व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बायपास के सर्विस रोड पर अत्यधिक यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए, बायपास पर स्कीम नंबर 140 से डीपीएस स्कुल के आगे तक लगभग 7 कि.मी. लंबी व 15 मीटर चौडाई की 4 लेन सर्विस रोड निर्माण के संबंध में उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा बायपास सर्विस रोड पर बढते यातायात दबाव तथा नागरिक को आए दिन जाम की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, उक्त सर्विस रोड निर्माण के संबंध में निरीक्षण के दौरान रोड चौडीकरण में बाधक निर्माण, बाउण्डीवॉल आदि के संबंध में भवन स्वामी से चर्चा कर बाधक चिंहांकित करने व निर्माण हटाने के निर्देश दिये गये।

Also Read – Indore : प्राधिकरण अध्यक्ष चावड़ा ने प्रणाम करके किसानों को दिए जमीनों के लेटर

विदित हो कि बायपास पर स्कीम नंबर 140 से डीपीएस स्कुल के आगे तक लगभग 7 कि.मी. लंबी व 15 मीटर चौडाई की 4 लेन का सर्विस रोड निर्माण प्रस्तावित है, पूर्व में उक्त सर्विस रोड को 2 लेन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, किंतु लगातार बायपास सर्विस रोड पर यातयात के दबाव, जाम की स्थिति दुघटना को दृष्टिगत रखते हुए, उक्त सर्विस रोड को 4 लेन बनाने की योजना तैयार कर निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है।