इंदौर के प्रोफेशनल यूनिटी को मिला भारत का सर्वश्रेष्ठ ग्रुप अवार्ड

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 3, 2023

अ. भा. जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन की त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 1अक्टूबर को नाकोड़ा महातीर्थ राजस्थान में सम्पन्न हुई, जिसमें देश भर के 140 ग्रुप के 2000 प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस कॉन्फ्रेंस में प्रोफेशनल यूनिटी इन्दौर को सर्वश्रेष्ठ ग्रुप अवार्ड दिया गया। ग्रुप अध्यक्ष सीए राजेन्द्र रांका ने बताया कि इस ग्रुप में विभिन्न प्रोफेशनल जैसे सीए, डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, शिक्षाविद, आईएएस, आईपीएस जैसे सदस्य है तथा ग्रुप द्धारा नियमित रुप से समाज हित में विभिन्न प्रोफेशनल तथा मानव सेवा गतिविधियां संचालित की जाती है.

रांका ने बताया कि ग्रुप के वरिष्ठ जन  वीरेन्द्र कुमार जैन, Dr नरेंद्र धाकड़, Dr शरद दोशी, सीए राजेश सेहलोत तथा सीए नरेन्द्र भंडारी के मार्गदर्शन में समाज हित मे उच्चतम स्तर की प्रोफेशनल तथा मानव सेवा गतिविधियां संचालित की तथा प्रोफेशनल सदस्यो के मनोरंजन के विभिन्न थीम आधारित मीटिंग आयोजित की तथा 18 माह के कार्यकाल में विभिन्न विदेश तथा अंतर्राजीय यात्राएं आयोजित की, जिसके फलस्वरूप ग्रुप को सर्वश्रेष्ठ ग्रुप का अवार्ड दिया गया।