इंदौर को जल्द मिलेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल की सौगात, खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 5, 2023

Indore News: स्वच्छता के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पहचाने जाने वाला इंदौर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल के लिए भी तैयार हो रहा है, जानकारी के लिए बता दें कि लंबे समय से चल रहे स्विमिंग पूल का कार्य अब अंतिम दौर में चल रहा है और जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल बनने के बाद इंदौर के लोगों को एक और बड़ी सौगात मिल जाएगी।


जिसके लिए लगातार इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा कार्य किया जा रहा है। स्कीम 140 के पास पीपल्याहाना चौराहा पर आइडीए इंटरनेशनल स्तर का स्वीमिंग पूल बना रहा है, जानकारी के लिए बता दें इस स्विमिंग पूल में नेशनल और इंटरनेशनल स्पर्धा भी आयोजित होगी साथ ही दर्शकों के बैठने के लिए भी काफी शानदार स्टेडियम बनाया गया है।

बाहर आने वाले खिलाड़ियों के लिए यहां पर सर्व सुविधा युक्त एमआरएसए भी बनाई गई है ताकि किसी भी खिलाड़ी को यहां ठहरने में दिक्कत ना हो। खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम में शौचालय का काम चल रहा है। बाहर जाने वाले खिलाड़ियों को इस तरह की सुविधा दी जाएगी जिसमें जिम, पार्किंग, फूड जोन और एप्रोच रोड के लिए जमीन छोड़ दी गई है। पूल पर सारे उपकरण ओलिंपिक स्तर के लगाए जाए रहे हैं।

इसमें वाटर फिल्टर, टेंप्रेचर रेग्यूलेटिंग यूनिट्स और अन्य उपकरण शामिल हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए आइडीए के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा का कहना है  स्विमिंग पूल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है अगले महीने से चालू कर दिया जाएगा और जो भी छोटी मोटी कमी रहेगी उसे समय के साथ पूरा कर दिया जाएगा आपको बता दें कि यहां इंदौर के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात होने वाली है।