सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इंदौर को मिलेगी एक और अंतरराष्ट्रीय उड़ान, शारजाह के लिए फ्लाइट मार्च में होगी शुरू

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 24, 2021
सांसद शंकर लालवानी ने पिछले दिनों केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर शारजाह के लिए फ्लाइट शुरू करने का अनुरोध किया था जिस पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विचार करने का आश्वासन दिया था।
अब सांसद शंकर लालवानी की यह मांग मान ली गई है और इंदौर से शारजाह के लिए सीधी उड़ान मार्च में शुरू हो सकती है।
सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस नई अंतरराष्ट्रीय उड़ान के शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा, पर्यटन के लिए आने-जाने वालों को सुविधा मिलेगी और इंदौर के विकास को गति मिलेगी।