Indore News : स्वच्छता, वॉटर प्लस के साथ ही इंदौर क्लीन एयर में होगा नंबर वन- सांसद

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि वॉटर प्लस सर्वे में इंदौर शहर देश का पहला शहर घोषित होने पर शहर में स्थापित किये गये एसटीपी प्लांट, कान्ह-सरस्वती नदी के घाटो पर दीप प्रज्वलन किया गया, इसके साथ ही सार्वजनिक शौचालय पर सजावट की गई। इसी क्रम में नगर निगम व अभ्यासं मंडल के सहयोग से कृष्णपुरा छत्री पर नदी के किनारे घाट पर सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।Indore News : स्वच्छता, वॉटर प्लस के साथ ही इंदौर क्लीन एयर में होगा नंबर वन- सांसदइस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, श्री वीरभद्र शर्मा, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेन्द्र गैरोठिया, अभ्यास मंडल के श्री रामेश्वर गुप्ता, श्रीमती मालासिंह ठाकुर, श्रीमती मनीषा गौर, श्रीमती वैशाली खरे, श्री नेताजी मोहिते, श्री शिवाजी मोहिते, श्री अशोक कोठारी व बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर सांसद श्री लालवानी, अभ्यास मंडल के पदाधिकारी, निगम अधिकारियो व अन्य नागरिको द्वारा कृष्णपुरा छत्री नदी किनारे दीप प्रज्वलन किया गया। इसके साथ ही शहर में स्थापित किये गये समस्त एसटीपी प्लांट, अभितेष नगर व रामा नगर में घाट किनारे दीप प्रज्वलन किया गया।Indore News : स्वच्छता, वॉटर प्लस के साथ ही इंदौर क्लीन एयर में होगा नंबर वन- सांसदइसके साथ ही इंदौर शहर को भारत का प्रथम वॉटर प्लस सिटी का गौरव प्राप्त होने के क्रम में इंदौर शहर में स्थित सभी 10 एसटीपी व सांवेर रोड स्थित ईटीपी पर एसटीपी प्रभारी सहायक यंत्री श्री आरएस देवडा, उपयंत्री श्री आकाश जैन व समस्त के साथ हर्षोल्लास से वॉटर प्लस दिवाली मनाई गई।

कार्यपालन यंत्री श्री सुनिल गुप्ता ने बताया कि इंदौर शहर के विभिन्न एसटीपी में कुल 412.50 एमएलडी सीवर ट्रीट करने की क्षमता है, जिसमें सर्वाधिक सीवर टीटमेंट कबीटखेडी स्थित 245 एमएलडी एसटीपी पर किया जाता है। सभी एसटीपी के संचालन के कारण ही कान्ह व सरस्वती नदी को पुर्नजीवित किया जा सकता है। उक्त दोनो नदियेां को पुर्नजीवित करने की कार्यवाही विगत वर्षो से कि जा रही है।Indore News : स्वच्छता, वॉटर प्लस के साथ ही इंदौर क्लीन एयर में होगा नंबर वन- सांसदइंदौर एकमात्र ऐसा शहर है हिजसमें उपचारित जल के री यूज हेतु अलग से नेटवर्क बिछाया गया एवं मेघदूत उपवन में 30 लाख लीटर क्षमता का ओवर हेड टैंक निर्माण किया गया है, जिसमें 24 घंटे उपचारित जल सप्लाई का प्रावधान है। केन्द्र सरकार की आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई वॉटर प्लस गाइड लाईन अनुसार शहर के समस्त नदी व नाले सीवर मुक्त कर सस्टेनेबल सीवर टीटमेंट प्रणाली लागू की जाना एवं उपचारित जल का 30 प्रतिशत री यूज किया जाना था, जो कि इंदौर ने किया।

Indore News : स्वच्छता, वॉटर प्लस के साथ ही इंदौर क्लीन एयर में होगा नंबर वन- सांसद

सांसद श्री शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर के लिये बहुत ही सुखद का दिन है कि इंदौर देश का पहला वॉटर प्लस शहर बना है। उन्होने कहा कि जिस दिन इंदौर शहर को वॉटर प्लस घोषित किया गया था, उस दिन में मान. मंत्री श्री गडकरी जी के साथ ही था, जब मैंने उन्हे यह बताया तो उन्होने कहा कि यह इंदौर ही कर सकता है। क्योकि इंदौरियां की तासीर है कि जो भी कार्य वह मिलकर करते है और जनभागीारी से करते है उसमें हम सफल होते है और उस लक्ष्य को प्राप्त करते है।Indore News : स्वच्छता, वॉटर प्लस के साथ ही इंदौर क्लीन एयर में होगा नंबर वन- सांसदसांसद श्री लालवानी ने कहा कि शहर की जनता को वॉटर प्लस शहर बनने पर धन्यवाद, उनके जज्बे को सलाम, उन्होने बताया कि आजाद नगर में एक महिला का मकान जिसकी किमत 1 लाख भी नही होगी उन्होने अपने सीवर की लाईन जो कि नदी में पीछे से छोडी जा रही थी, उन्होने नदी शुद्धीकरण कार्य के लिये रूपये 40 हजार व्यक्तिगत खर्च कर अपनी सीवरेज लाईन को आगे मेन लाईन से जोडा, मैं ऐसे इंदोरियां को सलाम करता हॅू, ऐसे ही इंदौरियां के सहयोग से इंदौर वॉटर प्लस शहर घोषित हुआ है। सांसद श्री लालवानी ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन आया है, वॉटर प्लस में भी नंबर वन शहर बना है, इसी प्रकार से क्लीन एयर में भी इंदौर नंबर वन शहर बनेगा और आने वाले वर्षो में इंदौर देश का सबसे अच्छा शहर बनेगा।