टीकाकरण में इंदौर फिर बनाएगा नया रिकॉर्ड

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 22, 2021

 इंदौर : इंदौर में सोमवार को टीकाकरण का रिकार्ड बनाने वाला इंदौर बुधवार को फिर नया रिकार्ड बनाने जा रहा है .  उल्लेखनीय है कि 21 जून को देश में सबसे ज्यादा एक दिन में वैक्सीन लगाने का रिकार्ड अपने नाम कर चुके इंदौर ने 23 जून बुधवार को भी सवा लाख से ज्यादा टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।


इसके पहले सोमवार को एक हजार से ज्यादा सेंटर पर दो लाख 22 हजार 813 लोगों ने पहुंचकर कोरोना से बचाव का टीका लगवाया था। इंदौर जिले के जज्बे को देखते हुए, कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार बुधवार को जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान की सफलता के बाद एक बार फिर से अभियान चलाया जाएगा। बुधवार को 1.25 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है।